logo

नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता प्रेरणा समारोह

सिंगोली में जनप्रतिनिधियों ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर निकाय कार्यालय पर मंगलवार को स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रथम चरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाजारों में सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।इस आशय की जानकारी देते हुए सीएमओ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 05 मार्च को मंगलवार सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कस्बे के मुख्य बाजारों और चुनिंदा स्थानों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,भाजपा जिला मंत्री अशोक सोनी विक्रम,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,वार्ड 9 पार्षद राजेश भण्डारी,वार्ड 12 पार्षद कमल शर्मा,वार्ड 3,11 एवं 13 के पार्षद प्रतिनिधि संजय सुतार,विकास सेन,गोपाल सुतार, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राकेश जोशी ने तिलस्वां चौराहा स्थित मुख्य बाजार में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं  व्यापारियों को पॉलिथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने सलाह दी गई।यह आयोजन स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर बेहतर परिणाम हासिल करने के उद्देश्य से आमजन में स्वच्छता सफाई का संदेश देने हेतु मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में वृहद स्तर पर स्वच्छता प्रेरणा समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर प्रदेश भर में एक साथ स्थानीय निकायों द्वारा सुबह वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया  गया एवं निकाय कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करके सभी सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।सिंगोली नगर निकाय कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान सीएमओ राजकुमार ठाकुर सहित नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,वार्ड 14 पार्षद जीवन बलाई एवं अन्य जनप्रतिनिधि,नागरिकगण और नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।

Top