सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्राप्त जानकारी अनुसार 7 मार्च गुरुवार को ग्राम रेतपुरा बोर में किसान लोकेश पिता प्रकाशचंद धाकड़ के खेत में काम करते वक्त 8 फीट लम्बा मगरमच्छ नजर आया जिससे आसपास के खेतों के किसानों में दहशत फैल गई जिस पर ग्रामवासियों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़ के निर्देशानुसार वनपरिक्षेत्र सहायक सिंगोली के बताए अनुसार वनरंक्षक सदाशिव धाकड़,वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी,वनरक्षक निरंजन पाराशर सूचना के अनुसार ग्राम रेतपुरा बोर में लोकेश पिता प्रकाशचंद धाकड़ के खेत में पहुंचे व खेत से 8 फीट बड़े मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर सरकारी उड़नदस्ते से भैंसरोडगढ़ चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ा गया जिसमें जनपद सदस्य बालकिशन धाकड़,कन्हैयालाल,लाइनमैन, शुभम सुथार सिंगोली एवं अन्य ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।