logo

अज्ञात वाहन कि टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच मनासा मार्ग पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ,जिसमें अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार आंकली निवासी चैनसुख पिता पृथ्वीराज सिंह परमार अपनी बाइक पर सवार होकर नीमच से मनासा की ओर जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने गिरदोड़ा के समीप उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद आज गुरुवार सुबह सिटी थाने में पदस्थ मनोहर बैरागी के द्वारा पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया है वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया हे,बताया जा रहा है कि युवक धानुका फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था शाम को भी ड्यूटी से घर जा रह था तभी यह हादसा  घटित हुवा। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top