सिंगोली(निखिल रजनाती)।07 मार्च गुरुवार को नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि के रूप में समाज सेवी जिनेन्द्र पितलिया,केशव शिक्षण समिति के सदस्य निशांत जोशी और विभागीय अधिकारी तेजकरण वर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित करने एवं सरस्वती वंदना से हुई।अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गेहलोत ने कराया।कार्यक्रम की भूमिका आचार्य मनीष पटवा ने बताई।इस अवसर पर पधारे विभागीय तेजकरण वर्मा ने आगामी जीवन की चुनौतियां का जीवन में किस प्रकार से सामना करना है एवं समस्याओं से घबराना नहीं है विषय पर अपने विचार प्रकट किये।जिनेंद्र पिपलिया ने कक्षा 12 वीं के सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश दिया और परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए आशीर्वाद दिया इसके साथ ही निशांत जोशी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त ज्ञान चरित्र और संस्कार को हमें हमेशा अपने जीवन में बनाए रखना है क्योंकि चरित्र से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है और हमारी पहचान हमेशा चरित्र से होती है व्यक्तित्व से होती है।इस अवसर पर कक्षा नौवीं की बहनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस दौरान 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को केरियर मार्गदर्शन हेतु पुरण नागदा नीमच विद्यालय के आचार्य, अभिभाषक संजय नागोरी ,विद्यालय के पूर्व छात्र एवं कृषि विकास अधिकारी संजय धाकड़ का सानिध्य प्राप्त हुआ। विद्यालय के आचार्य रितेश कछाला ने विद्यार्थियों को संकल्प व प्रतिज्ञा दिलाई।इस अवसर पर केशव शिक्षण समिति के सदस्य प्रदीप जैन,मन्नालाल गंगवाल,प्रभादेवी सुराणा,पवन पालीवाल,नीमच विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती डाबी,विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गहलोत,प्रधानाचार्य मुकेश चौहान उपस्थित और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।आभार विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दिलीप शर्मा ने व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन वैशाली शर्मा ने किया।इसके पश्चात 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का सामूहिक स्नेहभोज का आयोजन के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।