नीमच। शहर के प्राचीन व प्रसिद्ध श्री कालेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व मंदिर समिति के द्वारा तीन दिवसीय मेला व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है जिसका शंखनाद गुरुवार को मंदिर पर महा रुद्राक्ष यज्ञ के साथ किया गया यह यज्ञ मंदिर परिसर में तीन दिवस तक चलेगा जिसे आचार्य विक्रम शर्मा केलुखेडा अपने पांच विद्वानों के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न करेंगे, वही इस बार महाशिवरात्रि के उपलक्ष में मंदिर समिति के द्वारा मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया है जिसमें खेल खिलौने मनिहारी खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की दुकान भी यहां सजाई गई है और मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है मंदिर के मुख्य पुजारी मनीष कुमार ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष में प्रातः 4:00 बजे से दोपहर 1:30 तक भगवान का अभिषेक किया गया उसके पश्चात मंदिर परिसर को मंदसौर के कारीगरों द्वारा फलों से सजाया जाएगा तथा भगवान श्री किलेश्वर महादेव का चांदी व सोने के आभूषणों से शाही श्रृंगार किया जाएगा। तत्पश्चात भगवान को छप्पन भोग का नैवेद्य भी अर्पित यहां किया जाएगा और शाम 7:00 से किलेश्वर महादेव की महा आरती की जाएगी, इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में स्वचालित झांकियां भी लगाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री कालेश्वर महादेव को 50 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का भोग भी लगाया गया और दोपहर से ही साबूदाने की खिचड़ी का वितरण मंदिर परिसर में आने वाले सभी भक्तों के लिए किया गया।