नीमच। नीमच स्टेशन मार्ग स्थित कालका माता मंदिर प्रांगण में श्रीमान टुंडाराम जी केसरबाई अहीर व श्रीमान रमेश चंद्र चंपा बाई अहीर की पुण्य स्मृति में अहीर परिवार द्वारा निर्मित कराए गए नवीन मंदिर में प्रभु श्री सोमेश्वर महादेव शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आज शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः 9:15 से किया गया, व महाप्रसादी का आयोजन दोपहर 1:00 से प्रारंभ किया गया, अहीर परिवार के सदस्य राजकुमार दिनेश व कमल अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित श्री कालका माता मंदिर समिति के सहयोग से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 6 मार्च से प्रारंभ किए गए थे और आज शिवरात्रि के अवसर पर पंडित चतुर्भुज त्रिपाठी पंडित घनश्याम शास्त्री पंडित लक्ष्मण शास्त्री पंडित प्रेम प्रकाश गोड व पंडित सीताराम शर्मा के सानिध्य में प्रातः 9:15 बजे से पूजन हवन प्राण प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति महा आरती तथा दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।