साधुमार्गी जैन संघ द्वारा संचालित पाठशाला के बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये
कुकड़ेश्वर-अखिल भारत वर्षिय साधुमार्गी जैन श्री संघ द्वारा देशभर में समता संस्कार पाठशाला चलाई जा रही छोटे बच्चों में संस्कार एवं धार्मिक ज्ञान व सामायिक प्रतिक्रमण का ज्ञान प्राप्त हो इसके लिए साधुमार्गी संघ द्वारा पाठशाला आचार्य श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि की आज्ञा अनुसार चलाई जा रही है जिसमें कुकड़ेश्वर स्थानक भवन में बच्चों की पाठशाला संचालित हो रही है साधुमार्गी संघ द्वारा बच्चों उत्साहवर्धन करने के लिए समय-समय पर पुरस्कार भेजे जाते हैं जिन का वितरण स्थानीय संघ के सहयोग से होता है कुकड़ेश्वर संघ में संचालित समता संस्कार पाठशाला के बच्चों को केंद्रीय संघ द्वारा भेजे गये पुरस्कार का वितरण स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष सतीश खाबिया, मंत्री अनिल बोहरा, समाजसेवी दिलीप पटवा, तेजकरण सोनी, शाखा प्रभारी मनोज खाबिया,समता युवा संघ पूर्व अध्यक्ष प्रकाश एस जैन महिला श्राविका संजू जोधावत पाठशाला संचालिका प्रियंका खाबिया ने बच्चों को पुरस्कार दिया एवं समता संस्कार पाठशाला द्वारा सचित अचित की प्रतियोगिता रखी थी जिसमें बच्चों ने भाग लेकर सचित अचित के प्रोजेक्ट बनाएं जिनको भी संघ द्वारा उत्सावर्धन हेतु प्रोत्साहन पुरुस्कार देने की घोषणा की