नीमच। नगर के प्रसिद्ध तथा प्राचीन श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व मंदिर समिति द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है मंदिर परिसर में इस वर्ष दूसरी बार पुनः तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी यहां किया गया है जिसका शुभारंभ गुरुवार देर शाम नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश भारद्वाज सचिव राजेंद्र कुमार पांडे सहित अन्य की उपस्थिति में किया गया, एक तरफ मेले में जहां खाद्य पदार्थ खेल खिलौने मनिहारी सहित अन्य प्रकार की दुकानें सजी हुई है जहां श्रद्धालुओं द्वारा मेले का लुफ्त उठाया जा रहा है महाशिवरात्रि के अवसर पर भूतेश्वर महादेव मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई है इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में लाल किले की सांकेतिक झांकी भी आकर्षण का केंद्र है आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष में प्रातः भगवान श्री भूतेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया इसके बाद बाबा का शाही श्रंगार कर शाम को उन्हें 56 भोग का नैवेद्य अर्पित किया जाएगा शाम को महा आरती के बाद मंदिर पर आने वाले भक्तों को भी प्रसादी का वितरण यहां किया जाएगा।