logo

शिवरात्रि के अवसर पर शहर के शिवालयों में उमड़ी भीड़, भोले का हुआ आकर्षक श्रृंगार, देर रात तक लगा भक्तों का तांता

नीमच। शिवरात्रि के अवसर पर शहर सहित अंचल के शिवालयों में शुक्रवार को शिवरात्रि महापर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही और दिन भर धार्मिक आयोजन किए गए ,शिवरात्रि को लेकर मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार झांकियां और मेले का आयोजन भी हुआ, शहर के प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि की धूम देखने को मिली जहां मंदसौर के कारीगरों द्वारा मंदिर पर आकर्षक फूलों का श्रृंगार किया गया वही भगवान भोलेनाथ का भी आभूषणों से श्रृंगार हुआ और उन्हें 56 भोग का नैवेद्य लगाया गया इस दौरान मंदिर परिसर में चलित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, देर श्याम बाबा की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी शिवरात्रि की धुम देखने को मिली यहां मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाने के साथ ही भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार और छप्पन भोग लगाया गया और महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया, उपरोक्त दोनों मंदिरों पर मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें देर रात तक भारी भक्तों की भीड़ उमड़ी और मेले का लुफ्त भी उठाया।

 

Top