logo

नए बोरवैल का शुभारंभ किया

सिंगोली(निखिल रजनाती)।पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ की ग्राम पंचायत गोपालपुरा के नगपुर गांव में आज 9 मार्च शनिवार को एक नए बोरवेल का शुभारंभ भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भैसरोदगढ़ सुनील जैन ने पूजा अर्चना करके किया।इस अवसर पर मंडल महामंत्री लाभचंद राठौर,रामलाल भील,गोपालपुरा के सरपंच प्रभुलाल बलाई,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमराज धाकड़,पूर्व अध्यक्ष हिम्मतसिंह, पुरूलाललाल राठौर,भंवरलाल धाकड़,चंदू ट्रेलर और नगपुर ग्राम के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ग्रामवासियों ने विधायक सुरेश धाकड़ एवं पंचायत समिति प्रधान आरती का आभार व्यक्त किया।

Top