सिंगोली(निखिल रजनाती)।कल दिनाँक 11 मार्च 2024 सोमवार को ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नीमच व हरि ॐ मित्र मंडल सिंगोली के तत्वावधान में निःशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद बाजार स्थित गौतमालय भवन में किया जा रहा है।सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर सहित अन्य रोगों की जाँचों के साथ ही निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए हरि ॐ मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि निःशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर में लगभग सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे अतः लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर निःशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएँ।