नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 के अवसर पर शहर की सामाजिक संस्था चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा 10 मार्च रविवार को प्रात:10 बजे गांधी वाटिका परिसर में बालिकाओं के लिए विशाल मेघा ड्राइंग चित्रकलां प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी बालिकाओं ने"कन्या भ्रूण हत्या",बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,दहेज विरोधी,नशा मुक्त,एवं महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चित्रकला बनाकर अपनी प्रतिभा को उकेरते हुए जागरूकता का संदेश दिया, संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने बताया कि उक्त ड्राइंग चित्रकलां प्रतियोगिता में 80 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया,उक्त प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर(8 से 20 वर्ष)दोनों ग्रुप में विजेता प्रतिभागियों को संस्था के संयुक्त सचिव रौनक दुग्गड ने नगद पुरस्कार प्रदान किये एवं प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया,सभी बालिकाओं ने अपनी चित्रकला से अपनी प्रतिभा उकेरी तथा संदेश दिया की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है! उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 80 बेटियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!इस दौरान अतिथि के रूप में समाज सेवी मति हेमलता थोरेचा एवं निर्णायक की भूमिका दीपक भट्ट (आर्ट एंड क्राफ्ट) ने निभाई,इसी श्रृंखला में संस्था द्वारा महिला व बाल कल्याण,पर्यावरण संरक्षण,योग,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ! सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता थोरेचा,शमीना,बस्ती की बेटी काजल तथा पदमा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला गायरी,शबनम खान (योग प्रभारी),श्रीमती चंदा सालवी,कविता गायरी,पायल जाटव आदि महिलाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, संस्था द्वारा सभी बालिकाओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया !आयोजित कार्यक्रम में चाईल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर्यावरण मित्र किशोर बागड़ी,कोषाध्यक्ष श्रीमति चंदा सालवी,संयुक्त सचिव रौनक दुग्गड़,सदस्य नवनीत अरोन्देकर,स्नेहा अग्रवाल,पुजा मिश्रा,प्रीति बाला निर्मल,तन्मय अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,गौरव शर्मा,सुश्री शिविका गर्ग शिवांगी जैन,सुनील हेर,पूनम सूत्रकार आयोजित प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी द्वारा किया गया,आभार संस्था सचिव श्रीमति पायल जैन ने व्यक्त किया।