logo

मुखबधिर संघ का 18 वा नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मूकबधिर संघ नीमच द्वारा रविवार को टाउन हॉल में अपना 18 वा नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के मुखबधिर महिला पुरुष शामिल हुए मिलन समारोह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें खेलकूद चूड़ी गेम बॉल गेम चेयर रेस तंबोला जैसे खेलकूद भी यहां आयोजित किए गए, कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में पांच विजेता प्रतिभागियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मिलन समारोह में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 3 हजार,द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को ढाई हजार,तृतीय आने वाले प्रतिभागी को 2 हजार चतुर्थ आने वाले प्रतिभागी को 1500 एवं पंचम पुरस्कार 1000 रु सम्मान स्वरूप भेंट किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए, कार्यक्रम के दौरान मुखबधिर संघ के अध्यक्ष अशोक एरन,सह सचिव मुकेश शर्मा,मुख बधिर विद्यालय शिक्षिका खुमान कुंवर कमल गर्ग राकेश खंडेलवाल भेरू शंकर वैष्णव महेश गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज से किया गया।

Top