logo

अब्बासी भिस्ती समाज की राष्ट्रीय स्तर की बैठक एवं नियुक्ति व सम्मान समारोह संपन्न, विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 मई को,

नीमच। शेख जमी अतुल अब्बासी भिश्ती बिरादरी समाज कल्याण समिति नीमच के तत्वाधान में  बंगला नम्बर55 स्थित जोशी स्कूल के समीप निजी आवास पर समाज की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष  अब्दुल करीम अब्बासी की अध्यक्षता में  आयोजित की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में नवाब साहब को नियुक्त किया गया जिला अध्यक्ष पद पर इकरार भाई  रतनगढ़ को नियुक्त किया गया और शहर अध्यक्ष पद पर लियाकत भाई को नियुक्त किया गया और नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए इस अवसर पर कय्यूम भाई भीलवाड़ा ने कहा कि नीमच की समिति ने स्थानीय स्तर पर अनेक समाज के विकास कार्य किए हैं । राष्ट्रीय स्तर पर पंजीयन के बाद अब कार्यक्षेत्र पूरे देश में रहेगा। सलीम भाई  बघाना ने कहा कि यदि समिति का कोई व्यक्ति किसी नीति से सहमत नहीं होकर समिति छोड़ कर चला गया और अगर वह वापस आना चाहे तो उसका स्वागत है। किसी ने भी उनको समाज छोड़ने के लिए नहीं  कहा समाज विकास के लिए मनभेद बुलाकर सभी संगठित होकर समाज विकास का कार्य करेंगे। शहर अध्यक्ष पद नियुक्ति करने के बाद लियाकत भाई अब्बासी ने कहा कि जो विश्वास समाज विकास के कार्यों पर किया है मैं उसे पर खरा उतरने के लिए पूरा परिश्रम मेहनत कर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रयास करेंगे। सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्यों के लिए तन मन धन से सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे और अब्दुल करीम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है राष्ट्रीय संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयास करेंगे।एडवोकेट जहीर अब्बास ने कहा कि समिति देश के सभी राज्यों एवं जिला स्तर के पदों घोषणा सभी की आम सहमति से रमजान होने से रोकी जाती हैं ईद के बाद शीघ्र बाकी पद पर नियुक्ति की जाएगी। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सभी मिलकर सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन के साथ अब खेल और शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान सहयोग प्रदान करने वाले प्रतिभावान समाज जनों का सम्मान भी किया जाएगा। समिति द्वारा तीन परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह आयोजित किया जा चुके हैं चतुर्थ परिचय सम्मेलन सामूहिक विवाह आगामी 19 मई  2024 को आयोजित किया जाएगा। रईस मोहम्मद जीजा ने कहा कि सभी वैचारिक मतभेद भुलाकर सामाजिक एकता में सजग रहे तभी समाज का विकास हो सकता है। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए  गुलाब पूरा के असरफ भाई  का साफा बंधवाकर माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नायाब  सदर सलीम लाला भाई ,खान भाई ,मुन्ना सम्राट, तालिब भाई,अनवर भाई नयाज़ मोहम्मद सहित  बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जहीर अब्बास ने किया।

Top