logo

तिलस्वां महादेव में उमड़ा आस्था का सैलाब

सिंगोली(निखिल रजनाती)।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के बाद आने वाली अमावस्या पर 10 मार्च रविवार को क्षैत्र के नजदीकी राजस्थान के ऊपरमाल स्थित प्रसिद्ध पावन तिलस्वां महादेव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।उल्लेखनीय है कि यहाँ परम्परा के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व का मेला भी लगा हुआ है जिसमें दूर दूर तक के व्यापारी अपनी दुकानें लेकर आए हैं वहीं महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार से ही तिलस्वां महादेव मंदिर में भूतभावन भगवान भोलेनाथ के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है जबकि दूसरी तरफ मेले में भी प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोगों की आवाजाही हो रही है।रविवार को अमावस्या के कारण यहाँ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में लोगों के उमड़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा।ज्ञातव्य है कि महाशिवरात्रि पर्व की अमावस्या को यहाँ बहुत ही खास माना जाता है जिसके चलते कई दूरस्थ स्थानों से भी श्रद्धालु आते हैं।महाशिवरात्रि से लेकर अमावस्या तक कई लोग पदयात्रा करते हुए पैदल चलकर ही यहाँ पहुँचकर भोले भंडारी के दरबार में माथा टेकते हैं।

Top