नीमच। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था आकांक्षा वेलफेयर फाऊंडेशन सेक्टर 2 द्वारा नया बाजार नीमच स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचकर महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया तथा महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की योजना महिला शक्ति केंद्र के बारे में जानकारी दी गई महिला शक्ति केंद्र योजना का मकसद, महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक और प्रशिक्षित करना एवं उन्हें जरूरी स्किल सिखाना है। यह योजना स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलकर चलाती है। इस योजना से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ जिले में महिलाओं के जीवन पर प्रभाव डालने वाले सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब सभी स्तरों पर महिलाओं को उनकी प्राकृतिक क्षमताओं को उनकी पूरी क्षमता से विकसित करने और उन्हें समाज के सभी क्षेत्रों में अपने कार्यस्थलों और समुदायों के नेताओं के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ महिलाओं के जीवन पर प्रभाव डालने वाले सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना है । इस योजना में अगर कोई भी ग्रामीण की महिला अप्लाई करती हैं तो इस सरकारी अस्पताल में कम पैसों पर इलाज दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का भी अवसर मिलता है जिससे वह खुद को सशक्त कर सकती हैं। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति बैंस व वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ मेंबर व स्थाई महिलाए उपस्थित थी