logo

दिगंबर संत आचार्य सुंदर सागर जी महाराज का ससंघ मंगल प्रवेश आज

नीमच। आज तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी के परम प्रभावक शिष्य आचार्य सुंदर सागर जी महाराज का ससंघ ( लगभग 20 पीछी ) का 12/3/241 को मंगल प्रवेश दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में नीमच नगर में प्रातः 8:00 बजे बारादरी पर होने जा रहा है । दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर ने बताया की मुनिसंघ बही चौपाटी से विहार करते हुए नीमच बारादरी पर पहुंचेंगे तत्पश्चात जुलूस के साथ  मुनि संघ का भव्य मंगल प्रवेश होगा । अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुनि संघ की अगवानी करें।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने दी ।

Top