logo

सेन समाज का 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 अप्रैल को तिलस्वां में

सिंगोली(निखिल रजनाती)।आगामी 21 अप्रैल 2024 को सेन समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।सिंगोली के नजदीकी सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वां महादेव स्थित समस्त सैन समाज धर्मशाला परिसर में सैन समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें तिलस्वां धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में निरंतर विगत 16 सामूहिक विवाह सम्मेलन की अपार सफलता के बाद समाज के पंच पटेलों द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक विवाह सम्मेलन पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए समाज के आराध्यदेव भगवान श्यामजी महाराज का जयकारा बुलंद करते हुए समाज के पंच पटेलों द्वारा आगामी 21 अप्रैल 2024 को भोलेनाथ की नगरी तिलस्वां महादेव  में तिलस्वां धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में 17 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन पर मुहर लगा दी।सैन समाज देश पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल सेन प्रतापपुरा ने समस्त सैन समाज के देवतुल्य समाजजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि समाज के भागीरथ बंधुओं द्वारा सामूहिक विवाह एक सार्थक सोच और बेहतर कदम है।सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं है बल्कि इसके प्रभाव एवं लाभ समाज हित में दूरगामी है।किसी कमजोर जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है।श्री सेन ने समाज के बन्धुओं से आगामी 21 अप्रैल 2024 को तिलस्वां महादेव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को ज्यादा से ज्यादा संख्या व अधिकतम जोड़ो के साथ विवाह सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।समाज की बैठक में तिलस्वां धर्मशाला के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच पीरूलाल  सैन छोटी बिजोलियाँ ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि समस्त सैन समाज के आशीर्वाद से विगत 16 सामूहिक विवाह सम्मेलन तिलस्वां धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में पूर्ण सफलता हासिल की।यह सब समाज के एक एक व्यक्ति की उपलब्धि है।श्री सैन ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल 2024 को आयोजित विवाह सम्मेलन में वर-वधु  दोनों को मिलाकर 36 हजार रुपए की राशि लेने का समाज द्वारा सामूहिक निर्णय लिया गया है।सामूहिक विवाह सम्मेलन के निर्णय को लेकर समाज में भारी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।तिलस्वां महादेव स्थित समस्त सैन धर्मशाला परिसर में आयोजित समाज की बैठक  में सर्वप्रथम सेनजी महाराज और नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समाज के आराध्य देव भगवान सेनजी महाराज के जयकारे बुलंद किये।बैठक के दौरान देश पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल सैन प्रतापपुरा,समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच पीरूलाल सैन छोटी बिजोलियाँ,ओमप्रकाश सैन बिजोलियाँ,सिंगोली तहसील सैन समाज अध्यक्ष भेरूलाल सैन मुआवदा,समाजसेवी एवं समाज के सफल संचालक प्रह्लाद धारीवाल कल्याणपुरा,हरदेव प्रसाद चौहान सिंगोली,मांगीलाल सैन रावतभाटा,मांगीलाल सैन आँवल्हेड़ा,भवानीराम सैन भूति,मदनलाल सैन कल्याणपुरा, पूरनमल सैन सिंगोली,श्यामलाल सैन मेघपुरा (झांतला) सहित सैंकड़ों समाज के पंच पटेल मौजूद रहे।इसी दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों का श्री गणेश भी किए जाने का निर्णय लिया गया।

Top