logo

8 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल 75 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा

नीमच। बीते 8 दिनों पूर्व कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच सिटी रोड पर बगीचा नंबर 13 निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई थी। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसकी सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी अनुसार कचरूलाल पिता बद्रीलाल सेन उम्र 75 वर्ष निवासी बगीचा नंबर 13 सड़क हादसे में गम्भीर घायल हो गए थे। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।जिनके शव का परीक्षण केन्ट पुलिस द्वरा मंगलवार को जिला अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौपा गया वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की।

Top