logo

तैराकी विंटर फ़िनस्विमिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, 2024 के लिए सभी खिलाड़ियों ने कसी कमर

नीमच।फिजिकल फॉउंडेशन ऑफ इंडिया चेप्टर नीमच , स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नीमच नगर पालिका एवं न पा कोचेस और स्टाफ के सहयोग से युवा शक्ति को खेलों से जोड़ने, शारीरिक और मानसिक विकास को बल देने के मकसद से तथा खेल की बारिकिया खिलाड़ियों तक तक पहुचाने  हेतु नगर पालिका स्विमिंग पुल पर कैम्प एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई । फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया नीमच सेक्रेटरी धीरेंद्र गहलोत ने बताया इस प्रतियोगिता में  सभी वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया   तत्पश्चात आल ग्रुप 50 मीटर की बी-फिन्स , 50 मीटर फ़्री स्टाइल एवम अंडरवाटर प्रतियोगिता भी कराई जाएगी ।नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि कम वर्षा के कारण पानी की कमी देखते हुए पिछले साल के पानी को न पा प्रशासन और स्टाफ द्वारा उसी पानी को केमिकल और फिल्टर द्वरा मेन्टेन किया हुआ है । तथा इसी पानी को 2024 में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे अन्य शहरों में होता है ।  न पा अध्यक्ष महोदया श्री मति स्वाति चोपड़ा ने जल्द ही पूल चालू करने का भी आश्वाशन दिया है । तथा न पा में पदस्त सभी कोचेस आयुष , अभिषेक , सुधा, निवेश व रोहित एवं सभी  खिलाड़ियों को पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अच्छा करे और नीमच को गौरान्वित करें ऐसी शुभकामनाएं दी । तैराकी मेन्टर राकेश कोठारी और पेरेंट्स ने 2024 के लिए पूजा पाठ कर विधिवत सभी खिलाड़ियों से अपना बेस्ट दे ऐसा संकल्प दिलाया ।

Top