नीमच। गोमाबाई नेत्रालय के सामने श्री साईं दूध पार्लर के पास 16 वीं साईं भजन संध्या का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 मार्च रात्रि 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। साईं भक्त मनोज सिंहल ने बताया कि भजन संध्या में साईं भजन जगत के प्रख्यात भजन गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से भजन गायिका कृपा पटेल, अशरफ भाई एंड पार्टी नीमच, फारुख भाई, दीपक अरोड़ा ,असलम भाई ,आमिर सोहेल, अख्तर भाई आदि की स्वीकृति मिली है इस अवसर पर साईं बाबा का अलौकिक मंगल ज्योत का भव्य दरबार भी सजेगा और यज्ञ में महामारी से बचाव के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथआहुति देकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।