नीमच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नीमच सीआरपीएफ सीटीसी परिसर में आईजी संदीप दत्ता की पत्नी आईजी मैडम रजनी दत्ता के नेतृत्व में महिला दिवस को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें ग्रहणी महिलाओं ने देश भक्ति तराने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।आईजी मेडम रजनी दत्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि ग्रहणी महिलाओं के उत्साहवर्धन और मनोरंजन को लेकर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल्चर प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं जिसमें सभी ग्रहणी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी है हम सभी के पति देश की सीमाओं पर तैनात है और हम सभी एक परिवार का हिस्सा है महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है देश के बड़े और ऊंचे पदों पर महिलाए बैठी है और अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है इस कार्यक्रम के माद्यम से महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया है।