नीमच। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शान्ती फाउंडेशन गोण्डा कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार शाह पदम श्रीमहाराष्ट्र भारत,विशिष्ट अतिथि नेपाल से उमेश कुमार यादव, पिलिस्तीन से लौरेटे शामिये लता कश्यपक हिमाचली (भारत) के द्वारा महिला दिवस पर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने वाली समाज सेवी महिलाओं द्वारा विशेष योगदान देने वाली नारी शक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शांति फाउंडेशन संस्था गोण्डा उत्तर प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान,गुजरात,उत्तर प्रदेश,जम्मू-कश्मीर,आदि राज्यों की समाज हित में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली महिलाओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनंद राज्यपाल अवॉर्डी शिक्षक,मीडिया प्रभारी संजय कुमार, सचिव गया प्रसाद आनंद, कोषाध्यक्ष रमेश आनंद ,संस्थापक शिव प्रसाद आनन्द ने सयुक्त रूप से बताया कि शान्ती फाउंडेशन के द्वारा इस महीने हर दिन एक सफलता की कहानी लिखी जा रही थी जिसमें महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यो को हर दिन प्रकाशित किया जा रहा था जिससे समाज की अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिले इस अवसर पर मध्य प्रदेश के नीमच जिले की सी आर पी एफ नीमच में निवासरत सुश्री प्रीति बाला निर्मल को समाज सेवा के उत्कृष्ट सेवा कार्य, झुग्गी झोपड़ी बस्ती में निवासरत ग़रीब बेसहारा परिवार के ऐसे बच्चे जो प्लास्टिक, पोलेथिन थैलियां, पन्नी बीन कर अपना गुजर-बसर करते उन बच्चों को झुग्गी झोपड़ी बस्ती में अपनी पाठशाला के तहत शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के विशेष योगदान देने पर 8 मार्च को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं में चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन नीमच की सदस्य,समाज सेवी, पर्यावरण मित्र सुश्री प्रीति बाला निर्मल को "अंतर्राष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान 2024" से सम्मानित किया गया, शांति फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश भर की 100 महिलाओं को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए अंतराष्ट्रीय नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया, प्रीति बाला निर्मल द्वारा नीमच जिले का नाम गोरान्विंत करने पर चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन नीमच के सभी सदस्यो ने बधाई दी।