logo

गौ सेवकों की मदद से बघाना पुलिस ने गौवंश की तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 16 गोवंश को कराया मुक्त

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धनेरियाकला कला के पास गुरुवार सुबह 10 बजे  के लगभग गौ सेवको की मद्दद से बघाना पुलिस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसमे वध हेतु लेजाए जा रहे करीब 16 गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराया साथ ही दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है गोसेवकों को सुचना मिली थी की राजस्थान से एक ट्रक गौवंश से भरकर धनेरिया कला रोड से निकलेगा जिस पर पुलिस और गौ भक्तो द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रक को रोक गया और तलासी ली गयी जिसमे 16 गोंवश बेरहमी से भरे मिले पुरे। मामले में बघाना थाना टीआई पुष्पा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की हमें आज सुबह सुचना मिली थी की धनेरिया कला रोड पर गौवंश से भरा ट्रक निकलने वाला हे जिस पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी और संदिध ट्रक की तलासी ली गयी जिसमे दर्दनाक तरीके से गौवंश को भर रखा था जिसमे एक गांय की मृत्यु हो गयी और बाकि के गोवंश को गौशाला में छोड़ दिया गया, वही मौके पर  ट्रक चालक और ट्रक क्लीनर को गिरफ्तार कर पूछताछ  की जा रही है अनुसंधान जारी है। उक्त संदर्भ में गौ सेवक मितेश अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच जिले में पुलिस के नेतृत्व में गोवंश तस्करी पर बेहतर कार्रवाई हो रही है परंतु गोवंश तस्करी निरंतर जारी है तस्करों द्वारा अब चोर रास्तों का उपयोग गोवंश की तस्करी में किया जा रहा है गो सेवकों ने प्रशासन से मांग की है कि गो तस्करी पर रोक लगाई जाए गो तस्करी में पकड़ने वाले वाहनों पर राजसात की कार्रवाई के साथ-साथ तस्करों पर रासुका की कार्रवाई की जाए।

Top