logo

108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने स्वस्थ बेटी को दिया जन्म

नीमच। नीमच ग्वालटोली निवासी अजय पति सोनू उम्र 28 वर्षीय को बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे प्रसव पीड़ा हुई थी जिसकी जानकारों परिजनों ने  108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस कर्मी सोनू को लेकर नीमच जिला अस्पताल पहुचे जहा चिकित्सकों ने महिला की हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज उदयपुर रेफर कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस निबाहेड़ा मंगलवार के पास पहुंची तो सोनू की प्रसव पीड़ा बढ़ गई।जिसको देखते हुवे एंबुलेंस में तैनात पायलेट विजय चौहान व ईएमटी आशीष शर्मा ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ी की और अपनी सूझबूझ से सोनू का सुरक्षित प्रसव करवाया।इस दौरान सोनू ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।जिसके बाद जच्चा-बच्चा को निम्बाहेडा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,यहां दोनों का उपचार चल रहा है चिकित्सकों ने जांच के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को पूरी तरह सुरक्षित बताया हैं। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।

Top