logo

थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से 45 वर्षीय मजदूर की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दारू में मजदूरी करने आए एक मजदूर की थ्रेशर मशीन पर काम करने के दौरान मशीन में आने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को परीक्षण के लिए नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां देर शाम शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।जिला अस्पताल में बघाना पुलिस जांच अधिकारी आरपी यादव ने जानकारी देते हुवे बताया को राजू पिता मोहनलाल भील उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सरली थाना निम्बाहेड़ा जिला चितौड़गढ़ शुक्रवार को मजदूरी करने ग्राम दारू स्थित राजेंद्र सिंह के खेत पर आया था। जहाँ थ्रेशर मशीन से मैथी निकाल ने का कार्य किया जा रहा था। तभी मशीन में राजू का हाथ फंस गया और वह अंदर खिंचता चला गया जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई वही मौके पर मौजूद लोगों ने मशीन बंद कर घटना की जानकारी बघाना पुलिस को दी। इसके बाद मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय पीएम के लिए लाया गया है और हमारे द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।जिनकी उपस्थिति में शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 

Top