logo

20 मार्च को बोराव में दिगंबर जैन समाज एवं तारा संस्थान करेंगे वरिष्ठजनों को सम्मानित 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत,श्रीमती कंचन बाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव एवं तारा संस्थान उदयपुर द्वारा आगामी 20 मार्च को वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्रीमती कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष भगवतीलाल जैन ने बताया कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है  सम्मान,प्यार और अपनेपन की इसलिए उन्हें संबल प्रदान करने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा ऐसे सम्मान समारोह के आयोजन का विचार किया गया।समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत श्रीमती कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 20 मार्च बुधवार को दोपहर 1:30 से 4:00  बजे तक जैन मांगलिक भवन बोराव में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।श्री मोहिवाल ने बताया कि हम लोग ऐसे वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करेंगे जो 65 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं।वरिष्ठजनों के सम्मान से हम ऐसे समाज का निर्माण करने में योगदान देंगे जहाँ   अधिक उम्र को बोझ नहीं बल्कि अनुभव का भंडार माना जाये।उन्होंने बताया कि तारा संस्थान उदयपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत उदयपुर,काशी और प्रयागराज में वृद्ध आश्रम संचालित किये जा रहे है।इन वृद्धाश्रमों में 250 बुजुर्गों के आवास,भोजन व चिकित्सा की पूर्णतया निःशुल्क व्यवस्था है और वे सभी वरिष्ठ नागरिक का सम्मान अपने जीवन के बाकी के वर्ष पूर्ण अधिकार से वृद्धआश्रमों में बिता रहे हैं।

Top