logo

नीमच खाटू श्याम मंदिर  रजत जयंती महोत्सव के तहत 5 दिवसीय फाग महोत्सव का हुवा आगाज, निकली निशान यात्रा

नीमच। बावड़ी वाले बालाजी मंदिर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की रजत जयंती 25 वर्ष पूर्ण होने पर रंग रंगीला फाग महोत्सव पांच दिवसीय आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को प्रथम दिन नया गांव से निशान यात्रा के माध्यम से किया गया, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नया गांव से नीमच तक पैदल निशान यात्रा रविवार को निकाली गई, जो देर शाम नीमच पहुंची निशान यात्रा में सबसे आगे डीजे पर श्री खाटू श्याम के मधुर भजन की स्वर लहरिया बिखर रही थी जिसके पीछे बड़ी संख्या में श्रद्धालु नृत्य करते हुए नीमच नरेश की जय घोष करते हुए चल रहे थे जिनके पीछे ढोल ढमाकों की थाप पर सैकड़ो श्रद्धालु हाथों में निशान लिए बाबा का जय घोष करते हुए पैदल चल रहे थे यात्रा कलेक्टर चौराहा से नीमच में प्रवेश हुई जो गोल चौराहा टैगोर मार्ग विजय टाकीज चौराहा 40 नंबर,कमल चौक फावारा चौक आदि क्षेत्रों से होते हुए तिलक मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची यात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम की श्रृंखला में आज सोमवार को रात्रि 8:00 बजे से शाम चौक मंदिर परिसर पर बाबा खाटू की भव्य भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें आमंत्रित भजन कलाकार गोकुल शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।प्राचीन श्री श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 19 मार्च शाम 4:00 से नरसिंह मंदिर घंटाघर से श्याम मंदिर नीमच तक श्याम बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी 20 मार्च को 7:30 बजे से अलौकिक शाही श्रृंगार और महा आरती आयोजित की जाएगी 21 मार्च को प्रातः 8:00 बजे मंदिर परिसर से बाबा की पावन ज्योत आयोजित होगी कार्यक्रम को लेकर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के बाहर आकर्षण विद्युत प्राप्त साज सज्जा की गई है इसी श्रृंखला में भव्य तीन मंजिला प्रवेश द्वार सजाया गया है जिसमें भगवान गीता का उपदेश देते हुए श्री कृष्ण राधा और भक्ति करते कृष्ण एवं बाबा खाटू श्याम का चित्र सजाया गया है पहली बार प्राचीन खाटू श्याम मंदिर पर रजत जयंती 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में खिलौनो एवं अन्य खाने-पीने की सामग्री के विभिन्न झूले चक्रीया सहित 25 से 30 स्टॉल भी सजाई गई है।

Top