logo

देर रात तक जमी खाटू श्याम भजन संध्या, राजस्थानी भजन गायक कलाकार गोकुल शर्मा ने भजनों पर लूटी वाह वाही, उमड़ा हजारों का जनसैलाब, गुलाब के फूलों से महक उठा भक्ति पांडाल

नीमच। म्हारा सांवरिया सिर मोर मीरा का नंद किशोर..., म्हारा सांवरिया सेठ कहां हो गया लेट मेरा सब काम करता सेट..., आदि विभिन्न कर्ण प्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुति दी तो उपस्थित जन सैलाब झूम उठा। अवसर था शहर के तिलक मार्ग स्थित श्री प्राचीन श्याम मंदिर पर पांच दिवसीय रंग रंगीला फाग महोत्सव की पावन श्रृंखला का जिसमे में श्री श्याम चौक पर सोमवार 18 मार्च रात्रि 10 बजे आयोजित खाटू श्याम भजन संध्या आयोजित की गई इस अवसर पर श्याम जगत के प्रख्यात भजन गायक कलाकार गोकुल शर्मा ने हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा... श्याम भक्तों को खाटू नरेश से जुड़े एक से बढ़कर एक मधुर  राजस्थानी और मेवाड़ी भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे।कार्यक्रम में गोकुल शर्मा ने श्रद्धालु श्याम भक्तों की मांग पर म्हारा बैंक मैनेजर बन जाओ  प्यारा  सेठ सांवरिया ... राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे राम आए सबकी झोपड़ी के भाग खुल गए हैं घर-घर भगवा छाया है..., राम बनियों राजा राम, बनियों वकील ,जज ,बनियो
तब जाकर राम मंदिर बनियों , तब राम मंदिर को फैसला आयों राम भक्तों के पक्ष में..., सांवरिया सेठ दे दे हरि कृपा दे दे...., भजन प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु भक्त प्रसन्न होकर झूम उठे।श्रद्धालु भक्तों ने जय  श्री श्याम जय श्री राम की जय घोष लगाए।
इस अवसर पर  प्रत्येक भजन की प्रस्तुति पर तोप से गुलाब के फूलों की पुष्प वर्षा भी की गई। पंडाल गुलाब की खुशबू से महक उठा।भजन संध्या का विशाल मेगा स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।भजन संध्या का भक्ति पांडाल आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया था।पहली बार किले की तरह आकर्षक प्रवेश द्वार भी बनाया गया। श्रद्धालु भक्तों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था भी की गई।फाग महोत्सव की श्रृंखला में खाटू श्याम बाबा मंदिर पर विभिन्न धार्मिक पूजा अर्चना भजन कीर्तन के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहे हैं। प्राचीन खाटू श्याम मंदिर को  दिल्ली और कोलकाता से मंगाए गए विशेष फूलों से आकर्षक विद्युत साज सजा से श्रृंगारित किया गया। संध्या देर रात तक खूब जमीं।हजारों की संख्या में श्याम भक्त प्रेमी उपस्थित थे ।मंदिर के पास ही ज्ञान मंदिर महाविद्यालय मार्ग की ओर खेल खिलौने मनिहारी और खाद्य पदार्थों की दुकान भी मेले के रूप में सजाई गई थी।उल्लेखनीय है कि यह मेला 3 दिन और चलेगा। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Top