सिंगोली।भारत सरकार द्वारा घोषित की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 09 जनवरी रविवार को स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल के निर्देशन में विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नई शिक्षा नीति की मुख्य अवधारणाओं पर चर्चा की गई और उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सुझाव भी दिए गए।रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक हुई कार्यशाला का श्रीगणेश सरस्वती वंदना से की गई वहीं कार्यशाला के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रॉजेक्टर के माध्यम से बताया गया।राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत गठित एसएमडीसी के सदस्यों सहित पूर्व प्राचार्य सोहनलाल रेगर,वरिष्ठ शिक्षिका किरण जैन,सोनू सोनी,विनोद धोबी, भगवानप्रसाद गौतम,शंकरगिर रजनाती,पंडित ज्ञानेन्द्र शर्मा,अपोलिना कुजूर,विमला शर्मा,सुधीर शर्मा,राजेंद्र प्रजापत,प्रयोगशाला शिक्षक रोहन भाबर,गणक अशोककुमार बगैरवाल के अलावा अभिभावकों में बिंदुकँवर,संगीता-गोपाललाल दमामी सहित अन्य मौजूद थे।