logo

मार्च के अंतिम सप्ताह में हिन्दू मनाएंगे रंगों का त्योहार होली, मुस्लिम मनाएंगे पवित्र रमजान ओर ईसाई वर्ग मनाएगा गुडफ्रायडे

नीमच। मार्च माह के अंत में सर्व समाज अपनी-अपनी परम्परा और मान्यताओं के अनुसार पूजा-पाठ, व्रत त्योहार, ईबादत ओर प्रार्थना करेगा। मंदिर, मस्जिद और चर्चे में विशेष आयोजन होंगे।बतादे को 24 मार्च को होलिका दहन होगा,25 को धुलेंडी मनाई जाएगी।वही दाऊदी बोहरा-मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान भी चल रहा है और माह के अंत में ईद मनाई जाएगी। 29 मार्च को ईसाई समाजजन गुडफ्राइडे और 30 मार्च को ईस्टर सटरडे, और 31 को इस्टर डे मनाया जाएगा।रंगों का पर्व होली भी नजदीक है जिसको लेकर भी बाजार सज चुके है,इस माह की 24 तारीख की रात को परंपरा अनुसार होलिका दहन किया जाएगा। दूसरे दिन धुलेंडी का पर्व मनाया जाएगा, 30 मार्च को रंगपंचमी से पूरा शहर सराबोर होगा, सामाजिक स्तर पर मंदिरों पर शहर में फागोत्सव की भी शुरुआत हो चुकी है। 17 मार्च से होलाष्टक शुरूहो जाएगा, जो होलिका दहन पर समाप्त होगा।ईसाई समाज की ओर से 29 मार्च को गुडफ्राइडे मनाया जाएगा, जबकि 30 मार्च को ईस्टर सटरडे रहेंगा। 31 मार्च को इस्टर डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन ईसाई समाजजन चर्च में पहुंचकर विशेष आराधना करेंगे,मुस्लिम व दाऊदी बोहरा समाज के धर्मावलंबियों का पवित्र माह रमजान चल रहा है। समाज की हर शख्स खुदा की ईबादत कर रहा है।इस दौरान शहर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के समय काफी चहल पहल रहती है।रमजान माह के समापन पर ईद का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों में मुस्लिम धर्मावलंबी परिवार सहित जुटे हुए हैं।

Top