सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली के नजदीक पड़ौसी प्रान्त राजस्थान के बोराव में 20 मार्च बुधवार को समग्र दिगंबर जैन बगैरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत और श्रीमती कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट बोराव एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वृद्धजन समारोह में मेवाड़ प्रांत के 162 वृद्ध पुरुष और महिलाओं का शाल-पगड़ी व माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष निर्मलकुमार जैन ने ऐसे समारोह की आवश्यकता पर जोर देते हुए तारा संस्थान उदयपुर द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य की सराहना की।कंचनबाई-बापूलाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल जैन ने कहा कि मेवाड़ प्रांत में जैन के अलावा गैर जैन समाज के वृद्धजन भी तारा संस्थान से सेवाएं ले सकते हैं।समारोह में सम्मिलित होने आए हुए वृद्धजनों का आभार व्यक्त किया।समग्र मेवाड़ प्रांत के अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि मेवाड़ प्रांत में बगैरवाल समाज के वृद्धजनों का सम्मान बराबर बना रहे ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए।रावतभाटा समाज के अध्यक्ष कल्याणमल जैन ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए।तारा संस्थान उदयपुर की अध्यक्ष कल्पना गोयल ने संस्थान की समस्त गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी और इस अवसर पर तारा संस्थान की निर्मला कच्छावा,रमेश खड़ी,दीपेश मित्तल उपस्थित रहे।तारा संस्थान द्वारा भगवतीलाल मोहिवाल बोराव,निर्मल जैन केंद्रीय अध्यक्ष समग्र बगैरवाल मेवाड़ संस्था नरेंद्र जैन मेवाड़ प्रांत अध्यक्ष को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।टीवी पर डॉक्यूमेंट्री चलाकर तारा संस्थान की समस्त गतिविधियाँ दिखाई गई।बोराव समाज के अलावा बिजोलियाँ,महुआ,सिंगोली, झांतला,रावतभाटा,भीलवाड़ा,आरोली,भैंसरोडगढ़,श्रीपूरा,थड़ोद धनगाँव सहित अन्य कई जगहों से भी बगैरवाल समाज के लोग समारोह में पहुँचे।कार्यक्रम में नेमीचंद जैन,मुकेश धनोपिया,गुलाबचंद सेठिया,चांदमल धनोपिया,निर्मल जैन,पुष्पचंद जैन,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,ममता जैन,शकुंतला जैन सहित समाज के लोग मौजूद रहे।प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।समारोह का संचालन अलका जैन ने किया।