logo

तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टेंट के समान को पहुंचाया नुकसान कोई जनहानि नहीं

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंगला न 35 हेमू कालानी चौराहा के समीप बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टेंट के समान को नुकसान पहुंचाया साथ ही टेंट की दुकान में जा घुसा हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु टेंट की दुकान के बाहर रखा सामान और दुकान के बाहर लगी फर्शियां क्षतिग्रस्त हो गई। टेंट दुकान संचालक अजय बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर वह अपनी दुकान के अंदर कुछ काम कर रहे थे इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 44 सीए 5930 के चालक विकास मेघवाल अपनी कार तेज रफ्तार से लेकर रॉन्ग साइड की ओर आया और हमारी दुकान के बाहर रखे सामान को कुचलता हुआ दुकान के बाहर लगी फरशियो में जा घुसा इस घटना में टेंट के समान का लगभग 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ है और दुकान के बाहर लगी फर्श या भी क्षतिग्रस्त हुई है वहीं बालिका को मामूली चोट आई है कार चालक सब्जी मंडी की ओर से हेमू कॉलोनी चौराहा होता हुआ जैन भवन की ओर जा रहा था।

Top