सोमवार को निकले मुमुक्षु बहन के वर्षीदान वरघोड़े में किया बहुमान
सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर की बेटी मुमुक्षु (दीक्षार्थी)बहन विजयारानी मेहता अपने सांसारिक जीवन को त्याग कर संयम पथ की ओर अग्रेषित हो रही है जिनकी भगवती दीक्षा आगामी 23 जनवरी 2022 को राजस्थान के बेगूँ कस्बे में सम्पन्न होना है।नगर की बेटी विजयारानी मेहता विगत दो-तीन वर्षों से पूज्या गुरूणी यशकंवर जी मा.सा.की सुशिष्या प्रवचन चन्द्रिका उपप्रवर्तिनी मैनाकंवर जी मा.सा.के सानिध्य में रहकर संसार के सभी सुखों को छोड़कर संयम पथ की ओर अग्रेषित हो रही है।विजया रानी ने पूज्या गुरूणी मैनाकंवर जी मा. सा. के सानिध्य में रहकर ज्ञान ध्यान एवं धर्म की शिक्षा ग्रहण की तथा 23 जनवरी को समीपस्थ ग्राम बेगूँ में पूज्या गुरूणी मैनाकंवर जी मा.सा.के सानिध्य में दीक्षा ग्रहण करेगी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के स्व.रोशनलाल मेहता एवं विमलादेवी मेहता की सुपुत्री विजयारानी मेहता संसार को असार मानकर अपने जीवन को संयम पथ की ओर अग्रेषित कर रही है।सोमवार सुबह सिंगोली श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रीसंघ एवं मेहता परिवार द्वारा मुमुक्षु बहन विजयारानी मेहता का स्थानीय बजरंग व्यायाम शाला परिसर से भव्य वर्षीदान वरघोड़ा निकाला जिसमें मुमुक्षु बहन का जगह जगह बहुमान किया जिसमें प्रमुख रूप से बजरंग व्यायाम शाला समिति,मंडल एवं जिला भाजपा महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी,तहसीलदार देवेन्द्र कछावा,गांधी परिवार,मेहता परिवार,पिछोलिया परिवार,नागौरी परिवार,भण्डारी परिवार,पितलिया परिवार,मूर्तिपूजक संघ,दिगंबर जैन समाज बहुमान किया गया।वरघोड़ा नगर भ्रमण कर स्थानक भवन पहुंचा जो धर्मसभा में परिवर्तित हो गया।यहाँ श्रीसंघ सिंगोली द्वारा मुमुक्षु बहन विजयारानी मेहता का बहुमान करते हुए अभिनंदन पत्र दिया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्या मैना कंवर जी मा.सा. ने बताया कि संयम जीवन को तारने वाली नाव है और संयम की अनुमोदना करना उसकी पतवार है,आप सब संयम नहीं ले सके पर संयम की अनुमोदना कर अपने जीवन को धर्म की राह पर चला रहे हैं।सिंगोली नगर धन्य है क्योंकि यहाँ की बेटी जैन धर्म का नाम रोशन करते हुए अपने जीवन को संयम के पथ पर अग्रेषित कर रही है।धर्मसभा में सिंगोली के साथ ही जयपुर, भीलवाड़ा, आरोली, बिजौलियाँ, कास्यां, डाबी, पारसोली, भीचोर,बेगूँ, कदवासा, धारड़ी, धनगांव, भीम ,चित्तौड़गढ़, जाट, मोरवन, बोराव, धांगड़मऊ, सु वाणा, भैसरोड़गढ आदि स्थानों के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे। धर्मसभा में पूर्व विधायक दुलीचंद जैन,भामाशाह हिम्मतसिंह गांग भीलवाड़ा,सुशील सुराणा कदवास,राकेश पितलिया पारसोली,नंदनी बरडिया आरोली,मुमुक्षु बहन विजयारानी मेहता ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन समाज अध्यक्ष प्रकाश नागोरी एवं मंत्री पवन मेहता ने किया।