logo

रासेयो शिविर में नारी सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

सिंगोली(निखिल रजनाती)।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली का सात दिवसीय आवासीय शिविर का द्वितीय दिवस 23 मार्च शनिवार को ग्राम धनगांव में आयोजित किया गया जिसका विषय बालिका शिक्षा अधिकार/ महिला सशक्तिकरण का विषय रहा जिसमें शिविर के कार्यक्रम की अध्यक्षता में अरविन्द विश्नोई जिनेंद्र एजुकेशन एकेडमी सिंगोली के संचालक ने की जिन्होंने बालिका शिक्षा व नारी सशक्तिकरण के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि बालिका शिक्षा के माध्यम से हम दो परिवारों को शिक्षित बना सकते हैं।अजय सेन मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला पंचायत नीमच ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज की सेवा की जा सकती है और विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी संस्थाएं बनाकर समाज का विकास किया जा सकता है। कोमल भट्ट आयुष्मान योजना प्रभारी द्वारा आयुष्मान कार्ड के संबंध में लाभ बताए गए।इस दौरान स्पर्श लसोड़ सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।मुख्य कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया।अंत में डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

Top