नीमच। जिला वरिष्ठ नागरिक महासंघ एवं योग परिवार गायत्री शक्तिपीठ ने रविवार प्रातःकाल योग क्लास के पश्चात् गायत्री शक्ति पीठ परिसर में होलीमहोत्सव मनाया गया। इस दौरान योग साधक-सधिकाओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर, फुलों तथा अबीर के साथ होली खेली। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की बधाई एवं मंगलमय जीवन तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम मॉं गायत्री और कृष्ण की पूजा अर्चना दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिला वरिष्ठ नागरिक महासंघ अध्यक्ष डॉ.बाबूलाल मेहता एडवोकेट ने कहा कि होली राष्ट्रीय एकता,प्रेम,भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव का त्यौहार है। यह बुराईयों पर अच्छाईयों की विजय का प्रतीक त्यौहार है। हमें चक रंगो के बजाय पारम्परिक रंग गुलाल से होली खेलना चाहिए।ओर होली का महत्व बताया साथ हीभक्त प्रहलाद और हिरण्यकश्यप की बहीन होलिका की कथा का वर्णन भी किया गया।इस दौरान मधुशर्मा,सरिता अग्रवाल,रजंना उपाध्याय माया मुलचन्द्रानी द्वारा फांग गीत एवं मधुर भजनों की प्रस्तुती दी गयी।प्रकाश चौधरी द्वारा सत्य शिवम् सुन्दरम् सब जीवन का गीत प्रस्तुत किया। निर्मल जैन द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किये। योग गुरू अमरसिंह मुणेत द्वारा जलसंकर को देखते हुए होली पर पानी की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला एवं पानी की जगह फुलों व गुलाल से होली खेलने को केलर प्रेरित किया।बंशीलाल प्रजापती द्वारा लोकसभा चुनाव में आवश्यक मतदान करने का आव्हान किया। विमल कुमार मेहता एडवोकेट ने प्रकृति के संरक्षण के लिये एवं पर्यावरण रक्षा के लिये होली में हरे वृक्षों की कटाई की जगह गोबर के कण्डो से होलीका दहन करने का आग्रह किया।रामलाल ख्यानी ने होली पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर उर्मिला ओझा,सुनिता,हिना बुधवानी,मधु दखनी,भारती चावला,आरती गोयल,मंजू मेहता,गंगादेवी मंगल,ललिता मुणेत,श्रीमती गर्ग,दिलखुश चौधरी,अनिल गोयल,नन्दलाल प्रजापती,राजेन्द्र मंगल,रामनिवास कदवा,अशोक जैन,रमेश जोशी,सुरेश सोनी,मोहन दुआ,धनश्याम गर्ग,प्रकाश जिज्ञासी सहित अन्य मोजूद रहे।