नीमच। चैतन्य महाप्रभु के आविर्भाव तिथि 538 वां प्राकट्य दिवस के पावन उपलक्ष्य में कृष्ण कृपा मूर्ति श्रीमद् ऐ सी भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद द्वारा स्थापित संस्था अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ नीमच केंद्र के तत्वाधान में श्री गौर पूर्णिमा महा महोत्सव के अंतर्गत रविवार 24 मार्च को चार्टर बस स्टैंड कार्यालय के पास न्यू डॉक्टर कॉलोनी में दोपहर 3 से 5 बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्र के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद दास ,इलापति कृष्ण दास ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में दोपहर 3 बजे से गुप्ता नर्सिंग होम के पास पहली मंजिल स्थित इस्कॉन केंद्र नीमच कार्यालय से रथ यात्रा का शंखनाद किया गया। रथयात्रा शिवाजी सर्कल अंबेडकर मार्ग गायत्री मंदिर हायर सेकेंडरी क्रमांक 2 प्रवेश द्वार , सिंधी कॉलोनी जिला चिकित्सालय परिसर होते हुवे नगर के प्रमुख मार्गो से न्यू डॉक्टर कॉलोनी पहुंची जहा पालकी महोत्सव में परिवर्तित हुई। रथ यात्रा में कृष्ण बलराम गौरनिताई विग्रह को फूलों से श्रृंगारित किया गया।कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में शाम 5 बजे पालकी महोत्सव 5:15 से 6 बजे तक प्रवचन 6 बजे से 6:45 बजे तक महाभिषेक 7:15 से 7:45 बजे तक कीर्तन एवं गौर आरती, शाम 6 से 8 बजे तक महाप्रसाद 7:50 बजे से 8:10 बजे तक होलिका दहन उत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ नीमच केंद्र के प्रतिनिधि ने बताया कि इस्कॉन केंद्र नीमच के तत्वाधान में गुप्ता नर्सिंग होम के समीप स्थित प्रथम मंजिल पर नित्य सुबह 5 बजे मंगल आरती 5:30 से 7:30 बजे तक महामंत्र ध्यान 7:30 से 7:40 बजे तक गुरु पूजा 7:45 से 8:15 बजे तक श्रीमद् भागवत पाठ,संध्या कालीन कार्यक्रम की श्रृंखला में 6:30 बजे संध्या आरती, 7 बजे गीता पाठ निरंतर आयोजित होता है। प्रत्येक रविवार 6 से 8 बजे तक रात्रि सत्संग प्रीतिभोज, रविवार सुबह 10 से 11 गीता अध्ययन कोर्स, प्रतिदिन 9 से 9:30 तक ऑनलाइन सत्संग, प्रत्येक बुधवार रात्रि 7 से 8 बजे तक बच्चों के लिए कार्यक्रम, प्रत्येक रविवार शाम 4 से 5 बजे कीर्तन प्रशिक्षण कोर्स,हर शनिवार शाम 6 से 8 बजे तक इस्कॉन यूथ फॉर्म भक्ति वृक्षा कार्यक्रम तथा वृंदावन ,द्वारका, मायापुर उज्जैन जगन्नाथ पुरी धाम यात्रा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।श्री श्री गौर निताई मासिक सेवा संकल्प के अंतर्गत भक्त सेवा अनुदान तुलादान जन्मदिन विवाह वर्षगांठ अन्नप्राशन इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।