सिंगोली(निखिल रजनाती)।सनातन संस्कृति सभ्यता के प्रतीक होलिका दहन के दूसरे दिन 25 मार्च सोमवार को धुलेंडी के अवसर पर जमकर होली खेली गई।युवाओं की टोलियों ने जमकर धमाल किया।सुबह से ही शहर में छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्ग मित्रों की टोलियों सक्रिय हो गई थी।सभी अपने हम उम्र साथी को ढूंढ-ढूंढ कर रंग से सराबोर करते हुए टीम में मिला कर धूमा मस्ती के साथ रंग गुलाल लगाते हुए होली मनाने में लगे हुए थे।सुबह से लेकर शाम तक एक दूसरे पर रंग,अबीर और गुलाल में तरबतर करने का माहौल बना रहा।बच्चों और युवाओं के साथ ही महिलाओं के समूह ने अपने परिचितों को रंग गुलाल लगाया।सबसे ज्यादा युवाओं ने मस्ती की।युवाओं ने रंग लगाने के बाद पार्टियां उड़ाई। इस दौरान कुछ युवा खेतों में बने कृषि फार्मों पर भी होली की पार्टियां मनाने में मगन रहे।कई लोगों ने सुबह से ही प्लान बना कर खेत में ढोल,गाजे-बाजे,डीजे के साथ कार्यक्रम बना लिया था। अपने साथियों को बुलाकर खेत पर ही सहभोज के आयोजन किए गए।धुलेंडी पर यहाँ स्विमिंग पुल बनाकर पत्थर व्यवसायी मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा बारी बारी से आयोजित होने वाली पार्टी को इस वर्ष हरीश शर्मा की तरफ से नगर सिंगोली के बीच स्थित गौतमालय भवन में कृत्रिम स्विमिंग पुल बना पानी में कलर घोल डीजे एवं नाश्ता के साथ होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन रखा गया जिसमें नगरवासियों एवं छोटे बच्चों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए खुब आनन्द उठाया।होली के रंग में मस्त लोगों ने गाजे बाजे के साथ फाग के गीत गाते हुए नृत्य किया फिर एक दूसरे को गुलाल लगाई। इसी बीच युवाओं की टीम भी सक्रिय रही व सभी ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी।