logo

धुलेंडी पर सिंगोली में निकले भगवान के बेवाण

सिंगोली(निखिल रजनाती)।25 मार्च सोमवार को नगर में धुलेंडी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। सोमवार को दोपहर 3 बजे सभी मंदिरों में आरती के पश्चात चल समारोह पालीवाल समाज के बोराजी मंदिर से शुरू हुआ जो नगर में धाकड़ समाज,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज,आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज,गुर्जर समाज के चारभुजा नाथ,राम-जानकी मंदिरों से होता हुआ निकला जिसमें सभी मंदिरों से बेवाण में भगवान को पूजा-अर्चना कर विराजित किया गया।ढोल-ढमाकों के साथ बेवाण में विराजित भगवान आजाद चौपाटी,शीतला माता मंदिर मार्ग होते हुए हुए सभी मंदिरों के बेवाण भूतेश्वर महादेव मार्ग स्थित लौहारों कि कुईयां पर एकत्रित हुए जहाँ पर भगवान को जल विहार करवाकर सामूहिक आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया इसके उपरांत बेवाण में विराजित भगवान को पुनः चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ,बापू बाजार होते हुऐ ब्राह्मणी नदी पर स्थित बोराजी घाट ले जाया गया जहाँ पुनः सैंकड़ों सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आरती पश्चात् प्रसादी वितरण कर भगवान को बेवाण में लेकर अपने अपने मंदिरों में ले जाया गया।इस अवसर पर लोगों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी,पूरा नगर धर्ममय लग रहा था।पूरे रास्ते मे लोग चारभुजानाथ की जय,प्रभु आपकी जय हो का उद्घोष करते हुए दिख रहे थे।इस चल समारोह के दौरान भगवान की सेवा करने वाले स्थानीय धर्मप्रेमी सेवक और पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहे थे।

Top