नीमच। विजया मित्र मंडल के 20 सदस्य लावारिस अस्थियों का तर्पण करने हरिद्वार के लिए 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम से विधि विधान पूर्वक पूजा के बाद बैंड बाजों पर भजनों की स्वर लहरियों के साथ प्रस्थान करेंगे।ओर ट्रेन द्वारा हरिद्वार पहुंचकर वहां हिंदू रीति के अनुसार विधि विधान से पूजा अर्चना कर लावारिस अस्थियों का तर्पण मां गंगा मैया में विसर्जन कर करेंगे साथ ही साथ भगवान भोलेनाथ का गंगा मैया के पावन जल एवं निर्मल जल से सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा, मित्र मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा रोडवेज बस स्टैंड के सामने नीमच सिटी मार्ग स्थित मुक्तिधाम परिसर से प्रारंभ होगी जो बारादरी चौराहा ,श्री बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, बजरंग चौक, नया बाजार, बिहार गंज चौराहा,नरसिंह मंदिर, श्री राम चौक ,घंटाघर, तिलक पथ ,दाना गली चौराहा, जाजू बिल्डिंग होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेगी ।जहां से रेल द्वारा हरिद्वार जाएंगे और 2 अप्रैल को मोक्षदायिनी गंगा के तट हर की पौड़ी पर सुबह 7 बजे अस्थियों का विधि विधान से तर्पण करेंगे। तत्पश्चात अस्थियों के विसर्जन निमित्त दरिद्र नारायण को भोजन भी करवाया जाएगा।लावारिस निर्धन बेसहारा लोगों की मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार में लकड़ी एवं आदि क्रिया कर्म की सामग्री के लिए सहयोग राशि मंडल द्वारा प्रदान की जाती है ।विगत 4 वर्षों से निरंतर विजिया मित्र मंडल पक्षी आहार केंद्र सेवा प्रकल्प का संचालन भी कर रहा है जिसमें शहर के सभी दानदाताओं का अमूल्य सहयोग भी निरंतर मिल रहा है।अस्थियों के तर्पण के लिए मोक्षदायिनी गंगा हरिद्वार में पिछले 22 वर्षों से अब तक 608 लावारिस निर्धन बेसहारा मृतक लोगों की अस्थियों का विसर्जन कर चुके हैं । इस वर्ष 7 अस्थियों के संग्रह होने की जानकारी है। इस प्रकार इस वर्ष तक 615 अस्थियों का तर्पण हो जाएगा।