logo

पड़ोसी पुलिस आरक्षक ओर कालोनी वासियो के बीच हुवा विवाद, दोनों पक्षो ने एसपी व सम्बंधित थाने पर की शिकायत, एसपी बोले करंगे उचित निराकरण

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता नगर कॉलोनी में कैंट थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक जोनिष तंवर और कॉलोनी वासियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और यह विवाद धक्का मुक्की गाली गलौज तक जा पहुंचा इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा अपनी अपनी ओर से शिकायती आवेदन संबंधित थाने और एसपी के समस्त प्रस्तुत किए है। बुधवार को भी एकता नगर निवासी कमल नायक कांताबाई शर्मा मैना नायक देवेंद्र मेघवाल माया नायक शेर अली शाह सत्यनारायण सहित अन्य कॉलोनी वासी एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया कि वे सभी एकता नगर ग्वालटोली के समीप के निवासी हैं और उक्त कॉलोनी में ही पुलिस आरक्षक जोनिष तंवर भी रहता है और आए दिन वाद विवाद करता है यही नहीं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी भी उसके द्वारा की जाती है और घरों के सामने स्वान द्वारा गंदगी भी उसके द्वारा फैलाई जा रही है मना करने पर विवाद करते हुए गंदी गालियां आरक्षक द्वारा दी जाती है विगत 10 से 12 दिन पूर्व भी पुलिस आरक्षक जोनिष तंवर द्वारा विवाद किया गया था जिसकी शिकायत संबंधित थाने पर दर्ज है और उक्त मामले में कॉलोनी वासियों के बयान भी हुए हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज बुधवार को भी उसके द्वारा कॉलोनी वासियों से विवाद किया गया और महिलाओं को देखकर अभद्र टिप्पणी की गई।दिए गए ज्ञापन में कॉलोनी वासियों ने मामले में पुलिस आरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर जब पुलिस आरक्षक जोनिष तंवर से फोन पर संपर्क किया गया तो उसने बताया कि कॉलोनी का निवासी कमल नायक सभी कॉलोनी वासियों को भड़का रहा है और मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की जा रही है हमारी ओर से भी उक्त मामले में मेरी पत्नी के द्वारा अजाक थाने,सिटी थाने पर और एसपी के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया है वही अजाक थाने पर अपराध क्रमांक 116/24 एससी एसटी एक्ट में कमल नायक के खिलाफ हमारी शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध है कॉलोनी वासियों द्वारा मेरे ऊपर लगाए सभी आरोप निराधार है। इस मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं मामले को दिखावा कर उचित निराकरण किया जाएगा।

Top