logo

सिलाई प्रशिक्षण लेकर युवतियां व महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर, सशक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिशन संस्था की अनूठी पहल,

नीमच। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सशक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिशन संस्था द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर प्रत्येक ग्राम एवं शहर की युवतियों एवं महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही हैं। जहा एक और पुरे देश में चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन योजना चलाई जा रही है एवं सिलाई मशीन हेतु 15 हजार तक का ऋण शासन के द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसके बाद कई ऑनलाइन सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन भी किये जा रहे है, किन्तु निम्न योजना के अनुसार कई नियमों का ध्यान रखना एवं पूर्व में दुकान संस्थान या सिलाई कार्य आना आवश्यक है, जो की हाल में आधे से ज्यादा आवेदकों को ज्ञात नहीं है। इसी के चलते संस्था सशक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिशन द्वारा निम्न कार्य पूर्व से ही चलाया जा रहा है एवं सशक्त शिक्षा व प्रशिक्षण मिशन द्वारा पिछले कुछ माह में 90 से अधिक महिलाएं एवं युवतियां इस सिलाई प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर सक्षम बन गई है। अब इन्हीं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के माध्यम से अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने और इन्ही महिलाओं को रोजगार देने का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक महिला ट्रेनर को निर्धारित शुल्क वेतन स्वरूप भी दिया जाएगा।युवतियों एवं महिलाओं को सलवार सूट सहित महिलाओं की प्रत्येक पोशाक की सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सशक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिशन संस्था द्वारा संचालित हो रही स्वरोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार दिलाकर आत्मनिर्भर बनाना है जहाँ दो-दो घंटे के बैच लगाई जाएंगी, जिसमें सलवार-सूट, मास्क, ग्लब्ज एवं बाजार में चलित कपडे की वस्तु को जो फैशन के चलन में की सिलाई की बारीकियां सिखाई जाएगी।संस्थान ने पुरे जिले में 5000 से अधिक महिलाओं को सिलाई सिखाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जो पुरे प्रदेश में अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा।दरअसल सशक्त शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिशन संस्था आने वाले महीने में 5000 महिलाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाएगा। उसके बाद नीमच के आसपास के क्षेत्र में ही एक सिलाई उद्योग शुरू करने का काम करेगा।जिसके अन्तर्गत 500 से अधिक सिलाई मशीन लगाकर उन प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। जो कि उद्योग सेंटर में काम करके अपनी आजीविका चला सकेगी। साथ ही जो भी महिलाएं कही आ या जा नहीं सकती है, उन्हें मशीन हेतु ऋण राशि रूपये 10 से 15 हजार तक का उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे वह मासिक किश्तों के रूप में कार्य कर जमा करवा सकती हैं।आवेदन के अनुसार प्रत्येक महिलाओ को एक नियम के अनुसार संस्था द्वारा जारी आवेदन को पूरी सत्यता के साथ भरकर जमा करवाना अनिवार्य होगा। जिसका निर्धारित शुल्क 150 रुपये संस्था द्वारा रखा गया है,आवेदन करने के लिए www.ssapmonline.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकती है तथा इसी के साथ संस्था द्वारा प्रत्येक ग्राम में या एमपी ऑनलाइन संचालक को भी इसके लिए आमंत्रित किया है, की वह भी अपने क्षेत्र की महिलाओं को इसके बारे में जानकारी देवे एवं उन्हें निम्न आवेदन को भरने में सहयोग प्रदान करे जिसके लिए समस्त ऑनलाइन दुकानदारों को प्रत्येक आवेदन अनुसार राशि भी प्रदान करेगा।संस्था द्वारा एक नंबर 7024072394 व्हाट्सप्प नंबर जारी किया गया है। जिसके माध्यम से भी वह जानकारी लेकर अपने आवेदन को प्रस्तुत कर सकती है।

Top