logo

दैनिक और विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व - श्री रजनाती

सिंगोली(संवाददाता)।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली के सात दिवसीय आवासीय शिविर के छठवें दिन 27 मार्च बुधवार को कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम धनगांव में बालिका शिक्षा जागरूकता से संबंधित रैली निकालकर संबंधित नारे लगाते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र मंदिर आदि के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया।बुधवार को दोपहर  में बौद्धिक सत्र में कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के अध्यापक शंकरगिर रजनाती सर ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि खेलों के द्वारा शारीरिक विकास के साथ-साथ हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अंग्रेजी भाषा को सीखकर हम पूरे विश्व में अपने भारत की संस्कृति का डंका बजा सकते हैं।विश्व की समस्त भाषाओं की जननी देव वाणी वेदवानी संस्कृत भाषा है विश्व में अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत भाषा भी काफी समृद्ध हो रही है।इससे पूर्व माँ शारदे का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया वहीं शिविर के प्रतिभागियों द्वारा श्री रजनाती का स्वागत किया गया।इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं ने शिविर से संबंधित अपने सुझाव सभी के समक्ष व्यक्त किये तथा कार्यक्रम का आभार हरिप्रकाश मिश्रा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर भूतपूर्व स्वयंसेवक संजय पाराशर जिन्होंने मध्यप्रदेश में एनएसएस के माध्यम से विशेष ख्याति प्राप्त की है का मार्गदर्शन भी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।आज 28 मार्च गुरुवार को शिविर का समापन दिवस है।अतः सभी स्वयंसेवक शिविर में सीखे गए अनुभवों और कार्यों को अपने-अपने गांवों तक ले जाएंगे।

Top