logo

पहले माले की कच्ची दीवार का सहारा लेकर खड़े दो व्यक्ति दीवार सहीत जमीन पर गिरे, गंभीर अवस्था मे किया रेफर

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरदोड़ा में गुरुवार सुबह पहले माले पर बनी कच्ची दीवार का सहारा लेकर खड़े दो व्यक्ति दीवार सहित जमीन पर आ गिरे, इस घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता बादल नायक उम्र 35 वर्ष मूल निवासी ग्राम अरनिया,वर्तमान निवासी ग्राम गिरदोड़ा,ओर तूफान पिता राधेश्याम नागदा मूल निवासी ग्राम कानाखेड़ा जोकि अर्जुन से मिलने गिरदोड़ा उसके किराये के मकान पर ग्राम गिरदोड़ा गया था जहाँ पहले माले पर बनी कच्ची दीवार का सहारा लेकर बात रह रहे थे तभी अचानक दीवार खसक ने से उक्त दोनों व्यक्त दीवार सहित जमीन पर आ गिरे, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई वहीं 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि उक्त दोनों व्यक्ति शमिलात में गोपालन ओर दूध का व्यापार करते है,

Top