logo

लोकसभा निर्वाचन हेतु स्वीप प्लान के तहत खेल प्रतियोगिता का हुवा आयोजन 

नीमच। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग और नीमच कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार व जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा के मार्गदर्शन से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओ में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा नीमच,पुलिसलाइन  मैदान पर 5 किलोमीटर दौड प्रतियोगिता  का आयोजन कर युवाओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।इस दौरान उपस्थित युवाओ को मतदान का महत्व बताया गया। आयोजन में खेल और युवा कल्याण विभाग के जावद ब्लाक समन्वयक प्रकाश राठौर ओर नीमच समन्वयक दिपक कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के आदेश अनुसार युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन किया गया। इस आयोजन मे युवाओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई और 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु जानकारी दी गई।

Top