logo

कुंदन पहलवान बने जिला केसरी: दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

नीमच।चंद्रवंशी ग्वाला गवली  समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। होली के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के साथ-साथ पड़ोसी राजस्थान के प्रतापगढ़ और मंदसौर जिले के 150 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो अलग अलग फॉर्मेट में वेट चैंपियन और जिला केसरी में आयोजित की गई। 0-25 25-30, 30 से 35 इस तरह अलग अलग 10 वेट चैंपियनशिप हुई। इस प्रतियोगिता में पहलवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गुरुवार देर रात को इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जो नीमच के ही ग्वालटोली स्थित गंगादीन अखाड़े की दो पहलवानों के बीच खेला गया। इसमें जिला केसरी के लिए गंगादिन अखाड़े के कुंदन पहलवान विजेता ओर गंगदिन अखाड़े के ही मंजू पहलवान उपविजेता रहे।इस दौरान समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्वाला समाज के धन्नालाल पटेल, रामप्रशाद चौधरी, राजू पटेल, श्यालाल दीवान, राजकुमार अहीर, जगदीश हांस, गोपाल सोनी, गुरुदत प्रजापति, किशन खलीफा, रवि दीवान आदि कई मंच पर मौजूद रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को दुपट्टा ओढ़ाकर और गदा भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान कुश्ती को देखने बड़ी संख्या में देर रात तक लोग जमा रहे।

Top