नीमच। अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य महासभा महिला इकाई का पुनर्गठन स्थानीय परशुराम महादेव मंदिर पर शुक्रवार को किया गया।जिसमे सर्वानुमति से शोभा शर्मा अध्यक्ष,आरती मेहता महामंत्री एवं प्रमिला जोशी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। परशुराम महादेव मंदिर पर समाज के होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मातृशक्ति का फाग उत्सव भी आयोजित किया गया। साथ ही मातृशक्ति की मासिक बीसी का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर समाज की वरिष्ठ मंजू व्यास,मंगला शर्मा,सुनीता भट्ट, किरन भट्ट,शीला शुक्ला,संगीता शर्मा,रानी मेहता,कीर्ति मेहता,ललिता शर्मा,निर्मला गुजराती,भावना व्यास,संतोष व्यास, एवं दीपिका शर्मा आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।