नीमच। स्वर्णकार नवयुवक मंडल द्वारा आज शुक्रवार रात 9 बजे के लगभग स्वर्णकार मांगलिक भवन नीमच में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर नव युवक मंडल के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज के महिला पुरुषों द्वारा तिलक मार्ग स्थित बावड़ी वाले बालाजी खाटू श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई यह निशान यात्रा बैंड बाजे व ढोल की थाप पर खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्वर्णकार समाज मांगलिक भवन पर पहुंची जहां निशान यात्रा का समापन किया गया, इसके बाद रात्रि 9:00 बजे से खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।स्वर्णकार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विरल सोनी व सचिव कृष्णा सोनी ने जानकारी देते हुवे बताया कि भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायिका माधुरी निखाड़े भोपाल,भजन गायक मयंक बृजवासी भरतपुर एव राहुल घेलोत भजनों की प्रस्तुति देंगे।भजन संध्या को लेकर आज 29 मार्च को दोपहर 3:30 बजे बावड़ी वाले बालाजी से निशान यात्रा निकाली गई है निशान यात्रा में समाज से सभी महिला,पुरुष व बच्चे शालिम हुवे है भजन संध्या सायं 8 बजे बाद से प्रभु इच्छा तक चलेगी।इस अवसर पर खाटू श्याम का भव्य दरबार भी सजेगा।साथ ही 30 मार्च शनिवार को सायं 8: बजे से श्री स्वर्णकार समाज नीमच का होली मिलन समारोह भी रखा गया है।