एक लाख के माल पर किया हाथ साफ
सिंगोली(निखिल रजनाती)।अब तक सिंगोली में कई मंदिरों को अपना निशाना बनाने की वारदातों के बाद 28-29 मार्च की दरम्यानी रात में चोरों ने यहाँ के शनिधाम मंदिर को अपना निशाना बनाकर लगभग एक लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 मार्च शुक्रवार को नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर स्थित शनि धाम शनिदेव मंदिर के पुजारी बालमुकुंद ने थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगोली को एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को दिए शिकायती आवेदन पत्र में चोरों द्वारा किए गए नुकसान का हवाला देते हुए बताया कि चोरों ने रँगीन टीवी,सीसीटीवी कैमरे,शनिदेव की प्रतिमा के समक्ष रखी गई वस्तुओं सहित यहाँ रखे दानपात्र को तोड़कर इसमें से भी नगदी ले उड़े।पुलिस को दिए आवेदन पत्र में पुजारी ने लगभग एक लाख रुपए की कीमती वस्तुओं और नगदी चुराने का आरोप लगाया है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सिंगोली में कई मंदिरों में दानपात्र तोड़कर नगदी चोरी की घटनाएं हुई है जिनमें से किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका है।शायद इसीलिए चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में मुख्य सड़क किनारे स्थित शनिदेव के शनिधाम मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।