नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा दिनांक 29 मार्च शुक्रवार को थैलेसीमिया की जानकारी के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन मराठा समाज हॉल सात माता मंदिर परिसर में किया गया जिसमें थैलेसीमिया के बारे में सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने विस्तृत जानकारी प्रदान की और शिविर में उपस्थित 31 सदस्यों की थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क थैलेसीमिया एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच भी की गई। शिविर में अध्यक्ष डॉक्टर मनीष चमडीया,, सचिव सुशील गट्टानी, मनोज माहेश्वरी, विश्वास खंडेलवाल ,राजेश जायसवाल, सतीश गोयल अशोक मंगल, कमल गोयल, दिनेश मुजावदीया, शांतिलाल पोरवाल, कमल धनोतिया,संजय डांगी, राहुल गोयल,महिला प्रकोष्ठ की सुनीता मंगल, मीना जयसवाल, माया पोरवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।